खुशिया तक़दीर में होनी चाहिए
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कुराता है
khushiya takdir me honi chahiye
tasvir me to har koi muskurat hai
हर शै में मोहब्बत है छुपाने भी तो कैसे
छलके है तबस्सुम में तो झलके है नजर से
सुनिए जी यू तो होते ही है मोहब्बत में जुनू के आसार
मगर कुछ आप जैसे लोग भी दीवाना बना देते है
पता तो मुझे भी था की लोग बदल जाते है
पर मैंने कभी तुन्हे उन लोगो में गिना ही नहीं था
जरुरत तो तेरी आज भी है मुझे लेकिन वो कहते है ना
मोहब्बत भी जरुरी थी बिछड़ना भी जरुरी था
उसने हसकर पूछा क्या करते हो
मैंने भी कह ही दिया दिल तुड़वाकर शब्द जोड़ने का
मेरे क़त्ल में जब सबूतों की तलाश हुयी
मौका ऐ वारदात पर बरामद तेरी याद हुयी
शिकायत नहीं जिंदगी से की तेरा साथ नहीं
बस तुम खुश रहना यार हमारी तो कोई बात नहीं
थक से गए है खुद को साबित करते करते
मेरे तरीके गलत हो सकते है मगर मोहब्बत नहीं
अंधेरे कब उजाले का दीदार करते है
हम मुर्ख है जो किसी का इंतजार करते है
सुनो अब तुम भी मुझसे गठबंधन कर लो ना
दोनों मिल झूल कर मोहब्बत की सरकार बनायेगे
निगाहो से क़त्ल कर दे न हो तकलीफ दोनों को
तुझे खंजर उठाने की मुझे गर्दन झुकाने की
कसा हुआ है तीर हुस्न का जरा सभल के रहिये
नजर नजर को मारेगी तो कातिल हमें न कहियेगा
मोहब्बत में शर्त नहीं होती जनाब
ये गुनाह है जो बेशर्त किया जाता है
शिद्दत से एक भूल तो कीजिये जनाब
पूरी दुनिया जज बन जायेगी
किसी ने आज ये कह के दिल थोड़ दिया
की लोग तेरे नहीं तेरे शायरी के दीवाने है
हर रोज बहक जाते है मेरे कदम तेरे पास आने कि लिये
ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी है तुमको पाने के लिए
ये इश्क तेरा वकील बन के बुरा किया मैंने
यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ साबुत लिए बैठा है
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे कोई बुराई थी
सब नसीब का खेल है बस किस्मत में जुदाई थी
इरादा कतल का था मेरा सिर कलम कर देते
क्यों इश्क में दाल कर तूने मेरी हर सास पर मौत लिखदी
मोहब्बत भी हाथो में लगी मेहदी की तरह होती है
कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ है
भुला देंगे तुमको जरा सब्र तो कीजिये
आपकी तरह मतलबी बनाने में थोड़ा वक्त तो लगेगा ना
अबकी सुलह करके मुझसे ए दिल वडा करते हूँ
की फिर नहीं दुगा तुझे किसी जालिम के हाथो में
ishq short 2 line attitude pyar dil flirty gila shikwa saad dard love bewafa zindgi dosti funny yaadein risthe sharabi judaai mausam itjaar
ishq short 2 line attitude pyar dil flirty gila shikwa saad dard love bewafa zindgi dosti funny yaadein risthe sharabi judaai mausam itjaar