चलो कुछ मन की बात करते है

वैसे कहा से शुरू करू कुछ समझ में नहीं आ रहा

तुम भी बहुत परेशान होगे ना शायद कुछ ना कर पाने से

लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे हो

तो कुछ चीजों को खुद करो कुछ को ऊपर वाले के हाथो छोड़ 

देते है... वैसे मै कभी कभी भविष्य को लेकर काफी परेशान है जाता हूं कि आने वाला कल कैसा होगा...

फिर मन मै ख्याल आता है कि हमेशा अपनी तरफ से अच्छा करो

अपने आप ही धीरे धीरे चीजे बेहतर होने लगेगी लेकिन समय लगेगा।








Popular Posts