यूं ही आज तुम्हारी याद आ गई
पता नहीं क्यों
पर शायद तुम भी हमें याद करती होगी ना
ऐसा कहके दिल को तसल्ली दिला लिया
लेकिन सच तो ये है कि तुम मेरा
जिक्र अपने मन में भी नहीं करती
लेकिन ये मेरा मन और दिल दोनों नहीं मानता कि
तुम मुझे इतनी आसानी से भूल गई होगी
पर शायद मै गलत था
और तुम सही
चलो ठीक है कभी याद आए तो याद जरूर करना
बाते तो बहुत करनी है तुमसे लेकिन तुम कभी
मिलती है नहीं
मिलो कभी