रिलायंस जिओ की आधी में बर्बाद हुआ IDEA डूब गए
10 हजार करोड़ रुपये अब बिकने के कगार पर
जिओ Jio |
कई छोटी कम्पनीओ का हाल तो ये हो गया है की उन्हें बोरिया बिस्तर समेट हाथ खड़े करने पड़ गए वही दूसरी तरह दूसरी बड़ी कम्पनीओ को मर्जर की राह चुननी पड़ी है जिओ का असर इतना तगड़ा था की आदित्य बिड़ला ग्रुप की आइडिया को भी इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है
वर्ष 2108 की बात करे तो आइडिया की मार्केट वैल्यू में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये आ चुकी है फिलहाल आइडिया वोडाफोन के मर्जर के साथ मर्जर के प्रोसेस से गुजर रही है
इस हफ्ते गुरुवार को आइडिया ने स्टॉक ने 70 रुपये के साथ 52 हफ्ते का लो टच किया माना जा रहा है वोडाफोन के साथ मर्जर के प्रोसेस में देरी से आइडिया के स्टॉक पर प्रेशर देखने को मिल रहा है फिलहाल स्टॉक 20 जनवरी 2017 के बाद अपने लो लेबल पर ट्रेड कर रहा है वही मौजूदा कैलेंडर ईयर यानी वर्ष 208 की बात करे तो आइडिया का स्टॉक लगभग 35 फीसदी टूट चूका है
हाल में खबर आई थी की टेलीकॉम डिपार्टमेंट वोडाफोन के साथ मर्जर से पहले आइडिया सेल्युलर में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट लिमिट बढाकर 100 फीसदी करने के लिए डिपार्टमेंट आफ इंडस्ट्रियल पालिसी एंड प्रमोशन की मंजूरी मिलाने का इंतजार कर रहा है
कुछ लीडिंग ब्रोकरेज हाउस ने भी जनवरी 2018 में जिओ द्वारा टैरिफ घटाए जाने के बाद सेक्टर पर प्रेशर बरकरार रहने का अनुमान जाहिर किया था