Time Management Tips For Competitive Exam Preparation

नमस्कार दोस्तों बचपन से हमें यही सिखाया जाता है की Time Is Money शायद टीचर के दर से रट भी लिया था लेकिन इसे जिंदगी  अपनाना कितने लोगो ने आज के इस पोस्ट में हम समय प्रबंध यानी  Time Management के बारे में जानकारी देंगे


याद रखिये यदि आप हमेशा कहते हो की आप व्यस्त हो तो असल में आप व्यस्त नहीं हो अस्त-व्यस्त हो।

Management  के 10 महत्वपूर्ण Tips बताने जा रहे है जो आपको सफलता के शिखर तक पहुंचने में आपकी मदद करेंगे।  

  1. समय बचाने का सीधा सा राश्ता है की मल्टीटास्किंग बने अक्सर हमारी दिनचर्या के ऐसे बहुत से काम होते है जिनमे हम दो कामो को या इससे अधिक कामो को एक साथ कर सकते है ऐसे कामो को चिन्हित करके हम अपने समय की बचत कर सकते है। 
  2. आप रात में अगले दिन के लिए कामो की सूची बना लीजिये यानि एक लिस्ट उनकी जो काम आपको कल करने है और फिर उस लिस्ट को अगले दिन अपने पास रखिये इससे आपको हर पल एहसास होता रहेगा की कितना काम आप ख़त्म कर चुके और कितना अभी शेष बचा है। 
  3. हर दिन रात में खुद अपनी टारगेट लिस्टका मूल्यांकन जरूर करे जिससे आपको पता चले की बीते कल की रात अपने खुद  टारगेट दिया था और आप कितने टास्क ख़त्म कर पाए इससे दूसरे दिन आप काम करने की स्पीड स्वत बढ़ा देंगे। 
  4. माने या ने माने  पर आज के समय में सबसे ज्यादा टाइम लेता है सोशल मिडिया फेसबुक पर घंटो होम पेज स्क्रॉल करना अगर कोई फोटो या स्टेटस डाला है तो बार बार जाकर लिखे और कमेंट का वेट करना सही माने तो ऐसी हालत में अगर हम फेसबुक लॉगआउट भी कर देते है तो भी मस्तिष्क तुंरत व्हा से नहीं हटा पाते इससे हमारा बहुत सा समय नष्ट हो जाता है। 
  5. एक व्यवस्थित टाइम टेबल जरूर बननए और सबसे जरुरी की उसे फॉलो करे अक्सर लोग बस टाइम टेबल बना लेते है और एक या दो दिन से ज्यादा फॉलो नहीं कर पाते है। 
  6. मोबाइल पर घंटो चिपके रहने वालो से बचने का प्रयास कीजिये खुद को यह समझने का प्रयास कीजिये की अभी यह सब आपके और आपके भविष्य के लिए सही नहीं है और एक सिम पर्सनल भी रखिये जिससे नम्बर सिर्फ आपके ख़ास लोगो के पास हो ताकि पढाई के दौरान नार्मल नम्बर स्विच ऑफ कर सको 
  7. सुबह जल्दी उठने की आदत डालिये इससे दिन भर आलस भी रहेगा हम लोग व्हाट्सप्प फेसबुक मोबाइल के चक्कर में अक्सर देर रात सोते है तो दूसरे दिन देर से उठते भी है इससे सारा टाइम मैनेजमेंट बिगड़ जाता है। 
  8. हमेशा धड़ी को 5 या 10 मिनट आगे रखिये इससे आप कामो को तय सीमा के भीतर कर सकेंगे और ऐसा करने के फायदा और होगा की आप कभी लेट नहीं होंगे। 
  9. समय व्यर्थ बिलकुल भी ना गवाए किसी भी काम को करने से पहले एक बार जरूर सोचे की क्या वह आपके लिए किसी भी तरह से फायदेमंद है आपको खुद तय करना होगा की इस समय आपके लिए महत्वपूर्ण है और आपको किसे टाइम देना चाहिए। 
  10. एक बात सबसे महत्वपूर्ण अगर आप कर सके तो रोज किये जाने वाले कामो को स्टाप वाच लगा कर करना स्टार्ट कर दीजिये इससे आप डेली कुछ न कुछ स्पीड बढ़ा पाएंगे। 
Time Management tips in hindi, how to manage your time, time management skill, effective time management, time management tips for competitive exam preparation, how to prepare exam in short time, best time tablefor competitive exams, time management in hindi time management tips for students

Popular Posts