Pyar Krne Ki Koi Wajah Nhi Hoti

उसने पूछा विरासत में क्या चाहिए 
हमने कहा दिल की हर धड़कन 


तर्जुबा लोगो को गलत फैसले से बचता है 
लेकिन वो तर्जुबा गलत फैसला से ही आता है 

बचपन कितना खूबसूरत  खिलौना जिंदगी थे
आज जिंदगी खिलौना है

जो हम दुसरो को देंगे वो लौट कर आएगा
चाहे वो इज्जत हो या धोखा

अच्छे रिश्तो को वादों और शर्तो की जरुरत नहीं होती है
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए एक निभा सके और दूसरा उसको समझा सके

हमें डाटने वाला जरुरी नहीं हमसे नाराज ही हो
क्योकि डाटने का हक प्यार करने वाले को ही होता है

बस यही सोचकर किसी से शिकवा ना किया मैंने
की अपनी जगह हर इन्शान सही हुआ करता है

रोज रोते हुए कहती जिंदगी मुझसे
एक शख्स के खातिर मुझको यू बर्बाद ना कर

दुःख जीवन में इसलिए आते है ताकि
हम सुख का महत्त्व समझ सके

बुरे वक्त में ही सबके असली रंग दिखते है
दिन के उजाले में तो पानी भी छड़ी लगता है

नसीब से ज्यादा भरो तुम पर किया था
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गए

झुकना बहुत अच्छी बात है नम्रता  पहचान है
पर आत्म सम्मान खोकर झुकना खुद को खोने जैसा है

किसी का दिल दुखाना समुन्दर में फेके हुए पत्थर के सामान है
वो पत्थर अंदर गहरा कितना जायेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है 

ढूढना है तो अपनी परवाह करने वाला ढूढने क्यों की 
इस दुनिया में आपको इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूढ़ ही लेंगे 

मोहब्बत भी उधार की तरह होती है
लोग लेटो लेते है मगर देना भूल जाते है

उठा कर कफ़न मेर ना दिखाना चेहरा मेर उनको
उन्हें भी तो पता चले के यार का दीदार ना हो तो कैसा लगता है

जुल्फे चाहे कितनी हसीन क्यों न हो
दुपट्टा शख्सियत को चार चाँद देता है

छुप छुप के मिलने का मजा आएगा 

hindi sad shayari, best motivational sad story, quotes in hindi, life chage motivational quotes, romantic shayari, hindi best status, dil ko chu lene wali shayari

Popular Posts