चुप चाप मोहब्बत इजहार करते है
ये जानते हुए
चलो माना की हमें प्यार का इजहार करना नहीं आता
जज्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो
नाम उसका जुबान पर आते आते रुक जाता है
जब कोई मुझसे मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछ लेता है
ये शहर वो है कि कोई ख़ुशी तो क्या देता
किसी ने दिल भी दुखाया नहीं बहुत दिन से
बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको
कहती है तुम सबके हो गए अब ढूढो उनको तो तुम्हारे है
मुद्दत हो गयी कोई शख्स तो अब ऐसा मिले
बाहर से जो दिखता हो अंदर भी वैसा ही मिले
वो तो आखे थी जो सब सच बया कर गयी
वरना लफ्ज होते तो कब के मुकर गए होते
मुसीबतो से निखरती है शख्सियत यारो
जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का
वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर जाता है
पर शख्स अच्छा है या बुरा ये वक्त ही बताता है
Saddest love shayari for lover, love sad hindi shaayri for lover, sad love shayari, sad shayari sms, sad bewafa shayari, 2 lines sad shayari, zindgi sad shayari, love sad, top sad shayari , Best sad shayari, lover collection, attitude status, 2 line funny jokes, quotes in hindi, motivational quotes, inspiring thought
चलो माना की हमें प्यार का इजहार करना नहीं आता
जज्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो कल में आज ऐसी बात हो न हो
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो
नाम उसका जुबान पर आते आते रुक जाता है
जब कोई मुझसे मेरी आखिरी ख्वाहिश पूछ लेता है
ये शहर वो है कि कोई ख़ुशी तो क्या देता
किसी ने दिल भी दुखाया नहीं बहुत दिन से
बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको
कहती है तुम सबके हो गए अब ढूढो उनको तो तुम्हारे है
मुद्दत हो गयी कोई शख्स तो अब ऐसा मिले
बाहर से जो दिखता हो अंदर भी वैसा ही मिले
वो तो आखे थी जो सब सच बया कर गयी
वरना लफ्ज होते तो कब के मुकर गए होते
मुसीबतो से निखरती है शख्सियत यारो
जो चट्टानों से न उलझे वो झरना किस काम का
वक्त अच्छा हो या बुरा गुजर जाता है
पर शख्स अच्छा है या बुरा ये वक्त ही बताता है
ये भी पढ़े :-
- देखा हज़ारो दफा
- तेरा ही बस होना चाहू
- तेरा होने लगा हूँ
- प्यार लफ्जो में कहा
- चल वहा जाते है
- थोड़ा सा प्यार हुआ है थोड़ा है बाकी
- दिल ने ये कहा है दिल से
Saddest love shayari for lover, love sad hindi shaayri for lover, sad love shayari, sad shayari sms, sad bewafa shayari, 2 lines sad shayari, zindgi sad shayari, love sad, top sad shayari , Best sad shayari, lover collection, attitude status, 2 line funny jokes, quotes in hindi, motivational quotes, inspiring thought