मत पहनाओ इन्हे शर्तों का लिबाज
रिश्ते तो बिंदास ही अच्छे लगते है
मेरा इलाज किसी हकीम के पास नहीं है
मेरी दुआ मेरी दवा मेरी शिफा हो तुम
इंतेजार वो जहर है जिसे पिलाने वाले को कोई सजा नहीं मिलती
मगर पिलाने वाला हर सास में जाने कितनी बार मरता है
तुम चाहो तो गुस्सा हो सकते हो मुझसे
मगर मुझे छोड़ कर जाने का हक नहीं है तुम्हे
तेरी चाहत में रुसवा यू सरे बाज़ार हो गए
हमने ही दिल खोया और हम गुनहगार हो गए
दीवाने लोग मेरी कलम चूम रहे है
तुम मेरी शायरी में असर छोड़ हो
कितना मुश्किल था उस शख्स से अलविदा कहना
जिससे मिलने की दुआए मांगी थी रात दिन
इश्क आरजू एहसास और ख़्वाब फल तो
जहरीले थे मगर जायका अच्छा लगा
कभी अपने पापा की तरफ देखा के ये सोचो
आपके ख़ुशी के लिए उन्होंने कितना त्याग किया है
हमारा अंदाज ही कुछ ऐसा है की हम बोलते है तो बरस जाते है
और खामोश रहते है तो लोग तरस जाते है
कोई फर्क नहीं होता है जहर और प्यार में
जहर पीने के बाद लोग मर जाते है
प्यार करने के बाद लोग जी नहीं पाते
करीब तो बहुत हो तुम
मगर सिर्फ ख्वाबो में ख्यालो में
जहा शमा की जगह दिल को जलाया जाट है
बड़ी शिद्दत से वहा हमको बुलाया जाता है
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हजारो थे