Humko Humi Se Chura Lo

ये इश्क का वहम ना जाने क्या क्या करवाता है 
तू सामने ना सही लेकिन तू ही हर जगह नजर आता है 

क्या ये सच नहीं है की जिन Couples के बीच 
ज्यादा Fight होती है उनके बीच प्यार भी ज्यादा होता है 

न करो उस इनशान पे जुल्म जो तुमसे सच्चा प्यार 
करता है वो तुम्हारे काबिल न सही लेकिन इन्शान ही हो तो 

मत रखो इतनी नफरत इस दिल में क्युकी 
जिस दिल में नफरत रहती है उस दिल में खुदा नहीं रहते 

ना जाने हम कितने भी दर्द में हो तुम्हारा एक 
मैसेज पढ़ते ही हम पूरी तरह फिट हो जाते है 


सीख लो किसी की कदर करना 
ना ही वक्त वापस आता है और ना ही लोग 

शादी करो तो उसी से करो जिससे प्यार भी हो वरना 
कोई फायदा नहीं किसी ऐसे इन्शान को अपनाने की 
जिससे आपका दिल ही ना मिले 

सामने बेशक तेरे कभी जिक्र ना किया 
अंदर ही अंदर मगर तेरा बेहिसाब फिक्र किया 

ना कर जिद तू अपनी हद में रह ए दिल 
वो बड़े लोग है जब चाहे तब याद करते है 

कभी मिले तुम्हे फुर्सत तो इतना जरूर बताना 
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके 


वो बेशक चले गए हो इश्क का स्कुल छोड़कर 
लेकिन हम आज भी यादो की क्लास में रोज हाजिरी देते है 

नजर और नसीब के मिलने का इत्तेफाक कुछ ऐसा है की 
नजर को हमेशा वही पसंद आता है जो नसीब में नहीं होता 

दम तोड़ देती है हर शिकायत लबो पे आकर 
जब मासूमियत में वो कहती है की मैंने क्या किया है 

ना मेरा प्यार कम हुआ ना उसकी नफरत 
अपना अपना फर्ज था दोनों अदा कर गए 


अगर एक आशू की कीमत हो एक पैसा 
 तो सुनो मेरे लाखो के कर्जदार हो तुम 

मै फैन हो गया अफ़सोस ,वो बदली भी नहीं 
मेरी चाहतो से भी सच्ची निकली नफरत उसकी 

मन थककर आखे उसकी बंद होती है 
पर माँ सोती भी है तो भी फ़िक्र मंद होती है 



Popular Posts