उसने तो मरता समझकर तन्हा छोड़ दिया
तलबगार इश्क के थे तो सांसे चलती रही
ऐसे जिओ की अपने आप को पसंद आ सको
दुनिया वालो की पसंद तो पल भर में बदल जाती है
इतनी वफादारी न करो किसी से यू मदहोश होकर
दुनिया वाले एक खता के बदले सारी वफाये भुला देते है
वो न आएगा हमें मालुम था इस रात भी
इन्तजार उसका मगर कुछ सोच कर करते रहे
हर रात की तरह कल रात भी थी वो हमारे साथ
कम्भख्त दिन के उजाले ने फिर तनहा कर डाला
शाम ढलते ही होता है सहारा उनकी यादो का
सुबह होते ही वही उदासी तन्हाई वही अकेलापन
उजाले अपनी यादो के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाये
जीना तो पडेगा दुनिया को दिखाने के लिए
वरना हम ने कब चाही थी जिंदगी उसके बिना
ये शहर वो है की कोई ख़ुशी तो क्या देता
किसी ने दिल भी डुखया नहीं बहुत दिन से
बड़ा मुश्किल काम दे दिया किस्मत ने मुझको कहती है
तुम तो सबके हो गए ढूढो उनको तो तुम्हारे है
कहते है की कब्र में सुकून की नींद आती है
अजीब बात है की ये बात भी जिन्दा लोगो ने कही
Do Dil Mil Rahe Hai Magar chupke Chupke Sab Ko Ho rahi Hai Haan Sab Ko Ho Rahi Hai Khabar Chupke Chupke
Best Song in romantic All ever Best Dialogs In hindi Best Movies download in hd best film in sunny leone