यूं तो मेरे गम तुमसे कम नहीं

इस संसार में सभी को अपना गम,
दूसरों से कम लगता है
उसका सिर्फ एक ही कारण है
वह दूसरों का गम समझना नहीं चाहता


कभी कभी इस माया रूपी जीवन में
सब कुछ सही चलता रहता है
लेकिन अचानक एक आधी का झोका
आता है जो हमारे इस सपने रूपी हकीकत को ढहा देता है

वैसे सब के जीवन में एक महान कार्य करने की
इच्छा रहती है जैसे कि अभी सोनू सूद कर रहे है
लेकिन उनके सामने दो चीजें आ जाती है
पहली वो अपनी स्वयं की समस्या 
और दूसरी वो जिसके पीछे दूरी दुनिया भाग रही है पैसा

यूं तो हम लोग हर हकीकत से रूबरू होते है
लेकिन तब भी हम समस्या को हालत करने की 
कोशिश नहीं करते

Popular Posts