Smart Study Kaise Karen | EmotionalBanda

Smart Study कैसे करे 
दोस्तों अपने बहुत लोगो से सुना होगा की सफल होने के लिए स्मार्ट स्टडी करो पर बहुत से लोगो को ये पता ही नहीं है की आखिर ये स्मार्ट स्टडी है क्या आइये आज हम इस बात को समझ लेते है 
जो कार्य hard work द्वारा रोजाना 10 -15 घंटे काम कर के किया जाता है वही कार्य आप स्मार्ट वर्क तरीके से रोज सिर्फ 5 -6 घंटे काम कर के ही पूर्ण कर सकते है 
15 घंटे + हार्ड वर्क = सफलता ( इतने में शायद आप सफल न हो )
6 घंटे + स्मार्ट वर्क = 99% सफलता 

स्मार्ट वर्क - 
सबसे पहले अपना लक्ष्य तय कीजिये और उसे पाने के लिए एक सटीक योजना तैयार कीजिये योजना वास्तविक होनी चाहिए और उसमें थोड़ा लचीलापन भी होना चाहिए बहुत कठोर योजना न बनाये 
परीक्षा की मांग को समझिये इसके लिए सिलेबस और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों का सूक्ष्यतम से परीक्षण कीजिये 
नियमित रूप से पढ़िए ऐसा न हो की एक दिन 15 घंटे पढ़ लिया और अगले दिन 2 घंटे भी नहीं पढ़े 
सुबह उठकर सबसे पहले यह निर्णय लीजिये की मुझे पूरा दिन क्या क्या पढ़ना है 
ये plan कभी भी न बनाये की मुझे ये ये विषय आज पढ़ना है बल्कि ये तय करे की मुझे ये ये टॉपिक पढ़ना है 
कोई भी किताब पहले पेज से आखिरी पेज तक मत पढ़िए  बल्कि सिलेबस के अनुसार पढ़े 
और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात दोहराना बहुत जरुरी है नहीं तो आपके पढ़ने का कोई मतलब नहीं 

Popular Posts