बदलिए अपनी जिंदगी - How To Change Your Life
1- बहुत कुछ कह जाता है आपका फर्स्ट इम्प्रेशन - एक पुराणी कहावत है फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन जब आप किसी शख्स से पहली बार मिलते है तो सामने वाले की नजर जो सबसे पहले आपमें देखती है वो है आपका ड्रेसिंग स्टाइल मतलब अपने के पहना है और किस तरह पहना है मै ये नहीं कहता की आप बड़े बड़े ब्रांड्स के महगे कपडे पहनिए बस पहनिए वो जो आपमें अच्छा लगे।
2 - गलत आदतों को कहे ना - ये तो भूल ही जाइये की आपकी गलत आदतों को भी कोई अच्छा कहने वाला है एल्कोहल स्मोकिंग पान मसाला सिर्फ आपकी इमेज ही नहीं ख़राब करेंगे बल्कि इससे आपके शरीर को भी बहुत हानिया होगी तो जो किसी के लिए अच्छा नहीं वो चीज क्यों करना।
3- खुद को रखे व्यस्त - बड़े बड़े सेलिब्रिटीज की मुझे एक आदत मुझे बहुत प्रभावित करती है वो है उनका मिनट टू मिंनट वाला कार्यक्रम आप भी तो अपने आप में एक सेलिब्रिटी ही है ना तो ये आप क्यों नहीं अपनाते खुद को अच्छा बनाने में इतना समय लगा दीजिये की किसी का बुरा करने का समय ही ना मिले।
4- वही करे जो आपका दिल कहे - दिल की आवाज कभी धोखा नहीं दे सकती सलाह सबसे लीजिये फिर एक बार मन से बैठकर सोचिये की क्या वाकई वो चीज आपके लिए सही है क्या इससे आपको भविष्य में फायदा होगा अगर फिर आपका दिल गवाही देता है तो कर डालिये वो काम।
5- रिश्तो का रखे ख्याल - ये सबसे बड़ी बात है आज के इस आधुनिकता के दौर में हम वास्तविकता रिश्तो से दूर होते जा रहे है रिश्ते कम रखिये लेकिन बेहतरीन रखिये अपना सर्वश्रेष्ट दीजिये कौन कहता है की रिश्तो को भूख नहीं लगती कभी प्यार परोसकर तो देखिये।
6- कल को ना कहे - किसी भी काम को कल पर मत टालिए कबीर जी का एक प्यारा सा दोहा है काल्ह करै सो आज कर आज करै सो अब हमारी ये सबसे बुरी आदत है की हम हर बात कल पर ऐसे टाल देते है जैसे हम कल का दिन दिखने ही वाले हो तो जो सोचिये तुरंत कर डालिये।
7- बनाइये अपनी कुछ अलग आदते - हर इंशान चाहता है की उसे लोग कुछ अगल नजरिया से देखे मतलब उसकी कुछ अलग पहचान हो जो दुसरो से अलग करती हो तो जनाब कुछ आदते भी डालिये जो दुसरो से अलग हो जो आपकी सिर्फ अपनी हो।
8- हो जाइये हाई टेक - आज का जमाना टेक वर्ल्ड का जमाना है ऐसे में अगर आप पुराने विचार लेकर चलेंगे तो सबका मजाक बनेगे तो इससे अच्छा है जमाने के साथ चलिए और खुद को हाईटेक कर लीजिये।
9- नॉलेज बैंक भी हो अपडेट - हर नयी जानकारियो से खुद को अपडेट रखिये देश ही नहीं दुनिया के बारे में भी जनाकरि हासिल करने की कोशिश कीजिये अपने मस्तिष्क को फैलाइये ताकि वो कम से कम समय मर ज्यादा से ज्यादा जानकारिया हाशिल कर सके।
10- सेल्फ रेस्पेक्ट और ईगो भी जरुरी - स्वाभिमान ही हमारी सबसे बड़ी पूजी है और हम इसे किसी भी कीमत पर खोने ना दे पर इसके साथ ही ये भी ध्यान रहे की अपने स्वाभिमान के चक्कर में आप किसी अन्य के स्वाभिमान को भी न ठेस पहुंचा दे।
1- बहुत कुछ कह जाता है आपका फर्स्ट इम्प्रेशन - एक पुराणी कहावत है फर्स्ट इम्प्रेशन इस लास्ट इम्प्रेशन जब आप किसी शख्स से पहली बार मिलते है तो सामने वाले की नजर जो सबसे पहले आपमें देखती है वो है आपका ड्रेसिंग स्टाइल मतलब अपने के पहना है और किस तरह पहना है मै ये नहीं कहता की आप बड़े बड़े ब्रांड्स के महगे कपडे पहनिए बस पहनिए वो जो आपमें अच्छा लगे।
2 - गलत आदतों को कहे ना - ये तो भूल ही जाइये की आपकी गलत आदतों को भी कोई अच्छा कहने वाला है एल्कोहल स्मोकिंग पान मसाला सिर्फ आपकी इमेज ही नहीं ख़राब करेंगे बल्कि इससे आपके शरीर को भी बहुत हानिया होगी तो जो किसी के लिए अच्छा नहीं वो चीज क्यों करना।
3- खुद को रखे व्यस्त - बड़े बड़े सेलिब्रिटीज की मुझे एक आदत मुझे बहुत प्रभावित करती है वो है उनका मिनट टू मिंनट वाला कार्यक्रम आप भी तो अपने आप में एक सेलिब्रिटी ही है ना तो ये आप क्यों नहीं अपनाते खुद को अच्छा बनाने में इतना समय लगा दीजिये की किसी का बुरा करने का समय ही ना मिले।
4- वही करे जो आपका दिल कहे - दिल की आवाज कभी धोखा नहीं दे सकती सलाह सबसे लीजिये फिर एक बार मन से बैठकर सोचिये की क्या वाकई वो चीज आपके लिए सही है क्या इससे आपको भविष्य में फायदा होगा अगर फिर आपका दिल गवाही देता है तो कर डालिये वो काम।
5- रिश्तो का रखे ख्याल - ये सबसे बड़ी बात है आज के इस आधुनिकता के दौर में हम वास्तविकता रिश्तो से दूर होते जा रहे है रिश्ते कम रखिये लेकिन बेहतरीन रखिये अपना सर्वश्रेष्ट दीजिये कौन कहता है की रिश्तो को भूख नहीं लगती कभी प्यार परोसकर तो देखिये।
6- कल को ना कहे - किसी भी काम को कल पर मत टालिए कबीर जी का एक प्यारा सा दोहा है काल्ह करै सो आज कर आज करै सो अब हमारी ये सबसे बुरी आदत है की हम हर बात कल पर ऐसे टाल देते है जैसे हम कल का दिन दिखने ही वाले हो तो जो सोचिये तुरंत कर डालिये।
7- बनाइये अपनी कुछ अलग आदते - हर इंशान चाहता है की उसे लोग कुछ अगल नजरिया से देखे मतलब उसकी कुछ अलग पहचान हो जो दुसरो से अलग करती हो तो जनाब कुछ आदते भी डालिये जो दुसरो से अलग हो जो आपकी सिर्फ अपनी हो।
8- हो जाइये हाई टेक - आज का जमाना टेक वर्ल्ड का जमाना है ऐसे में अगर आप पुराने विचार लेकर चलेंगे तो सबका मजाक बनेगे तो इससे अच्छा है जमाने के साथ चलिए और खुद को हाईटेक कर लीजिये।
9- नॉलेज बैंक भी हो अपडेट - हर नयी जानकारियो से खुद को अपडेट रखिये देश ही नहीं दुनिया के बारे में भी जनाकरि हासिल करने की कोशिश कीजिये अपने मस्तिष्क को फैलाइये ताकि वो कम से कम समय मर ज्यादा से ज्यादा जानकारिया हाशिल कर सके।
10- सेल्फ रेस्पेक्ट और ईगो भी जरुरी - स्वाभिमान ही हमारी सबसे बड़ी पूजी है और हम इसे किसी भी कीमत पर खोने ना दे पर इसके साथ ही ये भी ध्यान रहे की अपने स्वाभिमान के चक्कर में आप किसी अन्य के स्वाभिमान को भी न ठेस पहुंचा दे।