Hindi Inspirational True Story - कर भला तो हो भला

Hindi Inspirational True Story
कर भला तो हो भला

हम धरती पर जो भी इन्शान पैदा हुआ है उसे एक न एक दिन मरना है सबकी जिंदगी का समय तय है लेकिन कुछ लोग इस तय समय में अपनी पहचान बना लेते है और कुछ इस पुरे समय को बस एक कोठरी में बिता देते है।
हमारी जिंदगी में जिन भी लोगो से हमारी मुलाकात होती है वो सब हमारे लिए जरुरी होते है जैसे बूँद बूँद से सागर बनता है वैसे ही एक एक इन्शान को मिला कर परिवार समाज और देश का निर्माण होता है।

सृस्टि का नियम ऐसा है की कौन कब आपके काम आ जायेगा आपको इस बात का एहसास भी नहीं है आज की ये कहानी रिश्तो और समाज के इसी ताने बाने पर आधारित है इसे पूरा सुनियेगा क्योकि ये कहानी भी आपको अंत में कुछ सीखा कर ख़त्म ही होगी।

एक आदमी एक फ्रीजर प्लांट में काम करता था एक दिन रात को जब प्लांट बंद करने का समय हुआ तो अचानक उस में कुछ दिक्कत आ गयी वो आदमी उसे देखने के लिए अकेले ही अंदर चला गया लेकिन जब तक वो काम पूरा करता उसे बहुत देर हो गयी प्लांट के दरवाजे बंद कर दिए गए और बत्तिया बुझा दी गयी आदमी उस प्लांट के अंदर बंद हो गया अब उसमे न हवा न लाइट कुछ ही देर में उसका दम घुटने लगा उसका मरना लगभग तय था।

लगभग आधे घंटे बाद अचानक प्लांट का दरवाजा खुला ये एक चमत्कार था उसने देखा की सिक्युरिटी गार्ड दरवाजा खोल कर अंदर आया और उसे अपने अन्धो पर उठा कर बाहर ले गया।

बाहर निकलकर उसने सिक्युरिटी गार्ड से पूछा की उसे कैसे पता की मै अंदर हूँ तो गार्ड ने कहा की इस प्लांट में सैकड़ो लोग काम करते है कोई उस पर ध्यान नहीं देता लेकिन आप एक मात्र ऐसे इन्शान है जो आते जाते समय हमेशा उसे अभिवादन करते है तो आज जब मैंने देखा की आप नहीं तो मुझे शक हुआ और कुछ देर इंतजार करने के बाद मै आपको देखने के लिए अंदर आ गया।

उस आदमी ने कभी सोचा  था उसके एक छोटे से काम की वजह से कोई शख्स आज उसकी जान बचाएगा ,

तो दोस्तों जैसा की मैंने शुरू में ही कहा था हर इन्शान जरुरी होता है क्या जाने किस्मत कब आपको किसके सामने ला कर खड़ा कर दे इसलिए सबको सम्मान दो सबको अपना बनाते हुए चलो ये मत सोचो की सामने वाला कैसे है आप बस खुद को हमेशा सही रखो।  

Popular Posts