अखिलेश यादव की शादी को हो गए 17 साल डिंपल की सादगी ने बनाया था दीवाना

अखिलेश यादव की शादी को हो गए 17 साल
डिंपल की सादगी ने बनाया था दीवाना



उत्तर प्रदेश के पूर्व मुखिया अखिलेश यादव और यादव परिवार दोनों के लिए यह मौका खास होता है जी हां 24 नंबर 1999 को ही मुलायम सिंह यादव के ज्येष्ठ पुत्र उर्प टीपू और डिंपल यादव परिणय सूत्र में बधे थे आइये इस मौके की लव लाइफ पर

नेता जी की नहीं मानी थी बात

 आपको यह बात जानकर हैरानी हो सकती है की नेता जी की हर बात मानाने वाले अखिलेश यादव ने अपने हमसफ़र चुनने के फैसले में उनकी एक भी नहीं सुनी थी। जी हां अखिलेश ने कर्नल के बेटी डिंपल से लव मैरिज की थी बताया जाता है की पहले सपा मुख्य मुलायम अपने बेटे इस शादी से राजी नहीं थे हालांकि बाद में वे मान गए।

बाहरी अंकल ने कराई थी शादी

ऐसा माना जाता है अखिलेश और डिंपल की शादी के लिए मुलायम सिंह को मनाने वाला और कोई नहीं बल्कि वही अंकल थे जिन्हे अखिलेश बाहरी और घर में झगड़ा लगाने वाला बता रहे है अमर सिंह ने खुद यह बात मिडिया के समक्ष कई बार कही है की अखिलेश की शादी कराने में उनका अहम् योगदान था।

रिसेप्शन में डिंपल और अखिलेश को मिला जमकर आर्शीवाद

शादी के बाद रिसेप्शन के कार्यक्रम में अखिलेश ने नीले रंग का सूट पहन रखी थी मंच पर अखिलेश के बगल पीच कलर की साडी में डिंपल सकुचाई और सरमाती नजर आ रही थी रिसेप्शन में मुलायम सिंह के निमत्रण पर प्रदेश के देश के कई कद्दावर मेहमान नवविवाहित जोड़े को आर्शीवाद देने पहुंचे थे अखिलेश और डिंपल ने पुरे सम्मान के साथ आये मेहमानो का स्वागत सत्कार किया फोटो खिचवाये और बड़े बुजुर्गो का आर्शीवाद भी लिया।

अब बात डिंपल की

कन्नौज से सांसद डिंपल यादव का जन्म 1978 पुणे में हुआ था उनके पिता एस सी रावत आर्मी में कर्नल थे डिंपल तीन बहनो में दूसरे नंबर पर थी उनके परिवार का राजनीति से दूर दूर तक कोई नाता नहीं था।

कॉलेज लाइफ में हुयी थी मुलाकात

जब अखिलेश की मुलाकात डिंपल से हुयी थी उस वक़्त अखिलेश सिर्फ 25 साल और डिंपल 21 साल की थी दोनों अपनी अपनी कालेज लाइफ जी रहे थे डिंपल लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढाई कर रही थी वही अखिलेश आस्ट्रेलिया से एनवायरमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री लेकर लौटे थे डिंपल और अखिलेश के तीन बच्चे अदिति , अर्जुन , और टीना है इनमे अर्जुन और टीना जुड़वा है।

जुदा है दोनों के शौक

डिंपल और अखिलेश के स्वभाव और शौक बिलकुल जुदा है डिंपल स्वभाव से बिलकुल शांत उन्हें पढाई के अलावा घुड़सवारी का भी शौक है वही हमेशा कुछ नया जानने के उत्सुक अखिलेश फूटबाल प्रेमी है और अमेरिकन रॉक बैंड मैटलिका के क्रेजी थे।

शादी के बाद खुला अखिलेश का भाग्य

अखिलेश खुले तौर पर यह बात मानते है की उनका भाग्य डिंपल यादव से शादी के बाद खुला है नवम्बर 1999 में उनकी शादी हुयी और फ़रवरी 2000  चुने गए वह सबसे कम उम्र के सांसद थे उसके बाद अखिलेश का राजनैतिक ग्राफ लगातार उठता चला गया किस्मत ऐसी खुली की सीएम के पद तक पहुंच गए आज आलम यह है की लोग उन्हें पप्रदेश ही बल्कि देश का नेता मानने लगे है।


Popular Posts