Manmohan Singh पर बन रही फिल्म में होंगे
यह मशहूर स्टार कास्ट देखे पूरी लिस्ट
फिल्ममेकर हंसल मेहता की बहुचर्चित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh पर आधारित किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में 31 मार्च से शुरू हो जाएगी।
इस फिल्म में अनुपम खेर नजर और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है फिल्म की कहानी निर्माता हसल मेहता ने खुद लिखी है द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर किताब साल 2014 में आई थी इसे साल 2004 से 2008 तक उनके मिडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने लिखा है उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री से जुडी कई अहम बातो का इसमें खुलासा किया है फिल्म का निर्देशन रतनाकर गुट्टे कर रहे है और सुनील बोहरा प्रोडूस कर रहे है।
1 - अनुपम खेर - मनमोहन सिंह
अनुपम खेर ने डेब्यू फिल्म सरांश में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी अब वो स्क्रीन पर मनमोहन सिंह बनकर आ रहे है 100 से ज्यादा फिल्मे कर चुके अनुपम 63 साल के है।
2- सुजैन बर्नेट - सोनिया गाँधी
3- अर्जुन माथुर - राहुल गाँधी
4- मदन जोशी - अटल बिहारी वाजपेयी
यह मशहूर स्टार कास्ट देखे पूरी लिस्ट
फिल्ममेकर हंसल मेहता की बहुचर्चित फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है पूर्व प्रधानमंत्री Manmohan Singh पर आधारित किताब द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत में 31 मार्च से शुरू हो जाएगी।
इस फिल्म में अनुपम खेर नजर और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है फिल्म की कहानी निर्माता हसल मेहता ने खुद लिखी है द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर किताब साल 2014 में आई थी इसे साल 2004 से 2008 तक उनके मिडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने लिखा है उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री से जुडी कई अहम बातो का इसमें खुलासा किया है फिल्म का निर्देशन रतनाकर गुट्टे कर रहे है और सुनील बोहरा प्रोडूस कर रहे है।
1 - अनुपम खेर - मनमोहन सिंह
अनुपम खेर ने डेब्यू फिल्म सरांश में ही एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी अब वो स्क्रीन पर मनमोहन सिंह बनकर आ रहे है 100 से ज्यादा फिल्मे कर चुके अनुपम 63 साल के है।
2- सुजैन बर्नेट - सोनिया गाँधी
3- अर्जुन माथुर - राहुल गाँधी
4- मदन जोशी - अटल बिहारी वाजपेयी