चॉकलेट जैसा इश्क तेरा
खुद भी पिघले मुझे भी पिधलाए
कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते है
और कुछ लोग दुआ की तरह होते है जो किस्मत बदल देते है
टूट सा गया है मेरी चाहतो का वजूद
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है
जहा एक हलकी सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से
जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है
जरुरी नहीं की किसी को सिर्फ gf ही बनाया जाये
कई कई लड़कियो की दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
मरने वाले तो एक दिन बिन बताये मर जाते है
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है
बार बार इतनी खूबसूरत DP मत लगाया करो पगली
किसी काम में दिल नहीं लगता सिवाय तुम्हे देखने के
काश वो आये और देखकर ये कहे मुझसे
हम मर है क्या जो इतने उदास रहते हो
सबको प्यारी है अपनी जिंदगी
पर तू मुझे जिंदगी से भी प्यारी है
भूल जाने का मशवरा और जिंदगी बनाने की सलाह
खुद भी पिघले मुझे भी पिधलाए
कुछ लोग किस्मत की तरह होते है जो दुआ से मिलते है
और कुछ लोग दुआ की तरह होते है जो किस्मत बदल देते है
टूट सा गया है मेरी चाहतो का वजूद
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते
दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है
जहा एक हलकी सी मुस्कराहट और छोटी सी माफ़ी से
जिंदगी दोबारा पहले जैसी हो जाती है
जरुरी नहीं की किसी को सिर्फ gf ही बनाया जाये
कई कई लड़कियो की दोस्ती प्यार से बढ़कर होती है
मरने वाले तो एक दिन बिन बताये मर जाते है
रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी और को चाहते है
बार बार इतनी खूबसूरत DP मत लगाया करो पगली
किसी काम में दिल नहीं लगता सिवाय तुम्हे देखने के
काश वो आये और देखकर ये कहे मुझसे
हम मर है क्या जो इतने उदास रहते हो
सबको प्यारी है अपनी जिंदगी
पर तू मुझे जिंदगी से भी प्यारी है
भूल जाने का मशवरा और जिंदगी बनाने की सलाह
ये कुछ तोहफे मिले थे उनसे आखिरी मुलाकात में
मेरी मौजूदगी का एहसास तुझको दिलाऊ कैसे तू जिंदगी है
जिंदगी को धड़कने सुनाऊ कैसे बात होती है मेरी खुदा से
हर रात ही मगर तू मुकद्दर में ही नहीं तुझे पाउ तो पाउ कैसे
तरस गयी है निगाहे उनके दीदार ए रुखसार को
और वो है ख्वाबो में भी धूघट में आते है
एक बात बोलू चुप रहना ही ठीक है
लोग अब अल्फाजो का गलत मतलब निकाल लेते है
किताबे तक पढ़ने का शौक नहीं था हमें
और तेरे इश्क़ ने आखे पढ़ना सीखा दिया
कोई ताबीज ऐसा दो की मै चालाक हो जाऊ
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी
एक बात बोलू चुप रहना ही ठीक है
लोग अब अल्फाजो का गलत मतलब निकाल लेते है
किताबे तक पढ़ने का शौक नहीं था हमें
और तेरे इश्क़ ने आखे पढ़ना सीखा दिया
कोई ताबीज ऐसा दो की मै चालाक हो जाऊ
बहुत नुकसान देती है मुझे ये सादगी मेरी