Jo Dard Jhel Jaye Wahi Khushiyon Ka Haqdaar Hota Hai

काटो का तो नाम ही बदनाम है 
चुभती तो निगाहे भी है और काटती तो जुबान भी है 

मिजाज सख्त सही 
मगर तासीर इश्क़ है मेरी 

ये जो मासूम लोग होते है ना 
वो गुस्से में भी रोने लगते है 

उठो तो ऐसे उठो फक्र हो बुलंदी को भी 
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे 

जो शिकायत दर्द नहीं करते 
दर्द उन्हें भी होता है 

वो अदा करे तो शुक्र उसका न दे तो मलाल नहीं 
मेरे रब के फैसले कमाल है उन फैसलों पे सवाल नहीं 

सुरमे की तरह पीसा है हमें हालातो ने 
तब जा के चढ़े है लोगो की निगाहो में 

सफर जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ 
वो जिंदगी ही क्या जो छाव छाव चली 

तकिये के नीचे दबाकर रखे है तुम्हारे ख्याल 
एक तस्वीरें बेपनाह इश्क़ और बहुत सारे साल 

दिल की बात साफ़ साफ़ कह देनी चाहिए 
बता देने से फैसले होते है न बताने से फासले 

काबिल ऐ तारीफ़ होने के लिए 
वाकिफ ए तकलीफ होना पड़ता है 

चर्चाये खास हो तो किस्से भी जरूर होते है 
उगलिया भी उन्ही पर उठती है जो मशहूर होते है 

किरदार में मेरे भले अदाकारिया नहीं है 
खुद्दारी है गुरुर है पर मक्कारिया नहीं है 

लहजे में बदजुबानी पर नकाब लिए फिरते है 
जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े है वो मेरा हिसाब लिए फिरते है 

चाक़ू खंजर तीर और तलवार लड़ रहे थे की कौन ज्यादा 
गहरा घाव देता है शब्द पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे 

जरा सा भी नहीं पिघलता दिल तुम्हारा 
इतना कीमती पत्थर कहा से ख़रीदा 

कभी कभी हम गलत नहीं होते बस वो शब्द 
ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके 

आखे थी जो कह गयी सब कुछ 
लफ्ज होते तो मुकर गए होते 

अहमियत बहुत जरुरी है 
चाहे सड़क पार कर रहे हो या हद 

अहम् ने एक वहम पाल रखा है सारा कारवां 

Popular Posts