नफ़रत करने की कोई दवा बता दो यारो
वरना मेरी मौत की वजह मेरा प्यार ही होगा
अकेले रहने का भी एक अलग ही सुकून है
ना किसी की वापस आने की उम्मीद ना किसी
के छोड़ कर जीने का डर
अब मुझे तकलीफ नहीं होती चाहे जितनी उचाईयो
से गिराया जाए क्योकि मुझे उन
हाथो ने धक्का दिया है जिन पर मुझे बहुत यकीन था
हमेशा उनके करीब मत रहिये जो आपको खुश रहते है
कभी उनके करीब भी जाइये जो आपके बिना खुश रह नहीं सकते
ये जरुरी नहीं की भगवान का नाम बस बुढ़ापे में ही
लिया जाए क्यों की क्या पता जीवन में बुढ़ापा ही ना आये
सब कुछ मिले जिंदगी में तो जीने का क्या मजा
जिंदगी जीने के लिए एक कमी की जरुरत जरुरी है
जब तेरी याद आती है ना आखे तो मान जाती है
पर ये कमबख्त दिल रो पड़ता है
वही हमको अकेला कर गए आज
जो दुआओ में हमको मांगते थे कभी
उस दिन से भी नफ़रत हो जाती है मुझे
जिस दिन मेरी तुझसे बात नहीं हो पाती
वही खड़े है हम जहा पर तुम छोड़ गए थे
लोग कहते है की तुम पलट कर जाओगे जरूर
एक वो है जिसे अब कुछ भी याद नहीं पुरानी बाते
और एक हम है की आजतक पहली मुलाकात नहीं भूले
सात समुन्दर पार में तेरे पीछे पीछे आ गया
पीछे क्यों आया पागल वीडियो कालिग़ कर लेता
यू नहीं होती है जिंदगी में तब्दीलिया साहब
मोम को रोशन होने के लिए पिघलना पड़ता है
अकसर दिखाबे का प्यार ही शोर करता है
सच्ची मोहब्बत तो इशारो में ही सिमट जाती है
आज जाने की ज़िद न करो
क्या तुम्हे याद है
तेरा होने लगा हु मैं
एक बात बोलू