जो बेचैन है वही जीवित है और जो जीवित है वो कुछ न कुछ तो करेगा। यह कुछ न कुछ ही एक दिन बड़ा रूप ले लेता है। किसी स्टार्टअप के लिए यही सबसे बड़ी पूजी है। अगर आप सफल बनना है अपने आइडीया को सफल बनाना है अगर ओला कैब, फ्लिपकार्ट और ऐसी ही कई कंपनियों के संथापको जैसा आपको बनना है तो निरतर सोचना होगा ईमानदार कोशिश करनी होगी और खुद को साबित करना होगा। यह कहना है सॉफ्ट बैंक के प्रेसिडेंट और सीईओ निकेश अरोड़ा।
एक कार्यक्रम के दौरान अपने वत्तव्य रखते हुए निकेश ने माना की माजूदा पीढ़ी में कुछ अलग करने का जज्बा है जो सिलिकॉन वैली में है यही वजह है की देश मि फिलहाल जो माहौल है वो बिलकुल सिलिकॉन वैली जैसा है उन्होंने स्टार्टअप को कई महत्वपूर्ण सलाह दिए।
बिजनेस प्लान क्या है ?
स्टार्टअप के लिए सबसे अहम् है की उनका प्लान क्या है ? वो किस तरह की चीज को आगे लाने की सोच रहे है?अपने आईडिया के बारे में आपने क्या क्या किया है इस दौरान बस ध्यान इतना रखना है की आप सेटेल डाउन न हो जाए अपने आईडिया को लेकर। मतलब ये की आप सिर्फ यह सोच कर तसल्ली न कर ले की बस मुझसे तो इतना ही हो सकता है अब आगे नहीं होगा इसलिए बिजनेस प्लान बनाते समय अपने आईडिया के बारे में लगातार सोचे क्योकि सोचने का काम उसको फलीभूत करने का काम आपका ही है।
आईडिया कितना बड़ा और अहम् है?
हमेशा कहा जाता है की बीस छोटे छोटे आईडिया को मिलकर एक बड़ा आईडिया नहीं बनाया जा सकता है इसलिए आईडिया कितना बड़ा और अहम् है यह सोचना बाहर जरुरी है ओला कैब के संस्थापक भबेश अग्रवाल का उदाहरण देना समीचीन है भावेश ने जब ओला कैब की शुरुआत की तो उनके पिता जी ने पूछा की क्या तुम ट्रैवेल एजेंट बन गए ? जाहिर है इसका उत्तर आज सब के पास है ओला कैब का आईडिया कितना अहम् और बड़ा है इसके बारे में हम जानते है आधी रात को भी अगर आपको टैक्सी की जरुरत सिर्फ पांच मिनट अंतराल पर एक टैक्सी आपका का इंतजार कर रही है जरुरत है सिर्फ फोन उठाने और टैक्सी बुक करने की इसलिए आपका आईडिया कितना अहम् है इसका ध्यान किसी और को नहीं आपको ही रखना है अहम् का मतलब साफ़ है की वो एक साथ कितने लोगो को प्रभावित करता है अगर उसका फायदा बड़ी तादाद तक पहुँचता है तो तय है आईडिया उसे बेहतर तरीके के एक्ज़ीक्युट करने की जरुरत है।
ई कामर्स का इस्तेमाल
अपने आईडिया के साथ आप यह जरूर सोचे की ई -कामर्स का इस्तेमाल किस तरह से हो सकता है अगर ई कामर्स का इस्तेमाल हो सकता है तो यक़ीनन आपका आईडिया तेजी से बड़ी तादाद तक पहुंचेगा अगर नहीं है तो उसका असर एक सिमित इलाके तक सिमट जाएगा अभी त्यौहार का मौसम है और हालत ये है की अखबारों में खबरे पहले नह दूसरे नहीं तीसरे या चौथे पेज से शुरू हो रही है वजह ई कामर्स का बढ़ता असर इन शुरूआती पन्नो में ई कामर्स और उनके जुड़े प्रचार की भरमार है इसलिए स्टार्टअप के लिए जो भी आईडिया सोचे उसमे ई कामर्स की भागीदारी पर ज्यादा।
आप सोचे, आप एक उपभोक्ता है
आईडिया के बारे में जब भी आप सोचे उसकी तह में यह बात होनी चाहिए की आप एक उपभोक्ता है मतलब ये की आप अपने आईडिया को इस तरह से सोचे की आप उपभोक्ता है और ये आईडिया किसी और किसी का है उसके बाद सोचे की यह आईडिया एक उपभोक्ता के नाते आप किस तरह का असर डालता है अगर परिणाम अच्छा है तो आगे बढ़े वरना जो कमिया उपभोक्ता के तौर पर नजर आ रही है उसको दूर करे।
कैसे मिलेगी सफलता
आप सोचे, आप एक उपभोक्ता है
आईडिया के बारे में जब भी आप सोचे उसकी तह में यह बात होनी चाहिए की आप एक उपभोक्ता है मतलब ये की आप अपने आईडिया को इस तरह से सोचे की आप उपभोक्ता है और ये आईडिया किसी और किसी का है उसके बाद सोचे की यह आईडिया एक उपभोक्ता के नाते आप किस तरह का असर डालता है अगर परिणाम अच्छा है तो आगे बढ़े वरना जो कमिया उपभोक्ता के तौर पर नजर आ रही है उसको दूर करे।
कैसे मिलेगी सफलता
यह अब लगभग तय है की भारत में स्टार्टअप के लिए इससे अच्छा माहौल कभी नहीं था ऐसे स्टार्टअप कल्चर का विस्तार है इसमें सफलता के लिए कुछ चीजे जरुरी है -
- आपका आईडिया अपने आसपास की दुनिया को कैसे बदल रहा है इसपर जरूर सोचे। अगर इसपर आपने गहन चिन्तन और रिसर्च कर लिया तो सफलता मिलेगी।
- आईडिया को इक्जीक्यूट करने के लिए आपके पास अच्छे लोग हो। अच्छे लोगो का सीधा मतलब है अच्छी टीम जो आपको उचित समय पर ईमानदार सलाह दे।
- आपका आईडिया हमारी संस्कृति का कितना ख्याल रखती है यह समझना बहुत जरुरी है क्योकि ऑउटऑफ बॉक्स सोचने में कई बार लोग संस्कति के खिलाफ सोचते है ऐसे में खतरा होता है बड़ी तादाद तक पहुंचने की।
रिस्क फैक्टर के लिए तैयार रहे
स्टार्टअप के लिए सबसे बड़ी सलाह यह है की वो खतरों के लिए हमेशा तैयार रहे खतरे बताकर नहीं आते इसलिए इतना मानकर चलिए की आपका आईडिया बड़ी तादाद तक पहुंचने में वक्त ले सकता है ऐसे में आपको यह सोचना होगा की इस दौरान पैसे की व्यवस्था कैसे की जाएगी हालात को सभालने के लिए क्या जरुरी एहतियात आपने बरते है अगर आपने इतना तय किया है और आप इसके लिए तैयार है तो तय है सफलता मिलेगी और आप भी एक दिन कई सारे स्टार्टअप के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगे।
Startup, inspirational story, nekesh arora, soft bank, ola cab, filpkart, Success story, how to start business