एक तरफ प्यार दुनिया की सबसे बेहतरीन रिश्ता है
यहाँ न धोखा होता है न बेवफाई
वो तो खुद ही किसी और के इन्तजार में बैठे है
याद रखो जो तकलीफ तुम खुद बर्दाश्त नहीं
कर सकते वो किसी दूसरे को भी मत दो
सच सुनने से ना जाने क्यों कतराते है लोग
तारीफ़ चाहे झूठी हो सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग
जिनके प्यार बिछड़े है उनका सुकून से क्या ताल्लुक
आया आखो में नीद नहीं सिर्फ आशु आया करते है
एक बार किसी को माफ़ करके अच्छे बन जाओ लेकिन
दुबारा उसपे भरोसा करके बेवकूफ मत बनो
इन्शान अगर प्यार में पड़े तो गम में पड़ ही जाता ही जाता है
क्युकी प्यार किसी को से कितना भी कर लो थोड़ा सा काम पड़ जाता है
अजीब सा खेल है इस मोहब्बत का जनाब
कोई एक थक जाए तो दोनों हार जाते है
वो अपने दुनिया में इतना खो गए की
पूरी तरह भूल गया की वो भी किसी के दुनिया थे
हुनमे सोचा था की सब बतायेगे दुःख और दर्द तुमको
लेकिन अफ़सोस से ये है की जितने भी दर्द और दुःख थे वो तुमने ही तो दिए थे
जब तुम रूठ जाते हो सब अधूरा सा लगता है
मत रूठा करो जान एक पल सदीओ सा लगता है
वो गुस्सा भी करती है फिर भी मेरी message का wait करती है
मई जब भी massage करू वो जान बुझ के रिप्लाई लेट करती है
एक लड़की से ज्यादा मजबूर तो एक लड़का होता है जो
दिल टूटने पर भी दिल खोल के रो नहीं सकता
इन्शान ने दुनिया में इतने खेल बनाया है फिर भी ना जाने
क्यों किसी के feelings के साथ खेलना उसका सबसे
पसंदीदा खेल बना हुआ है
बेखबर से रहते हो लेकिन खबर भी रखते हो
बात भी नहीं करते हो और प्यार भी बहुत करते हो
लोग हर बार मुझसे पूछते है की मैंने उनमे क्या देखा
मैंने कहा जब उसे देखा तो फिर उसके बाद कुछ नहीं देखा
मोहब्बत सिर्फ लफ्जो से बया नहीं होती
अदाओ में भी कुछ राज छुपे होते है
एक छोटी सी मुस्कराहट से शुरू हुआ प्यार
हज़ार आशु बह जाने पर भी ख़त्म नहीं होता