Majburi Hai Sahib Hasna Padta Hai

एक तरफ प्यार दुनिया की सबसे बेहतरीन रिश्ता है 
यहाँ न धोखा होता है न बेवफाई 
couples
क्यों हो रहा है उदास ये नादान दिल किसी की इंतजार में 
वो तो खुद ही किसी और के इन्तजार में बैठे है 

याद रखो जो तकलीफ तुम खुद बर्दाश्त नहीं 
कर सकते वो किसी दूसरे को भी मत दो 

सच सुनने से ना जाने क्यों कतराते है लोग 
तारीफ़ चाहे झूठी हो सुनकर खूब मुस्कुराते है लोग 

जिनके प्यार बिछड़े है उनका सुकून से क्या ताल्लुक 
आया आखो में नीद नहीं सिर्फ आशु आया करते है 

एक बार किसी को माफ़ करके अच्छे बन जाओ लेकिन 
दुबारा उसपे भरोसा करके बेवकूफ मत बनो 

इन्शान अगर प्यार में पड़े तो गम में पड़ ही जाता ही जाता है 
क्युकी प्यार किसी को से कितना भी कर लो थोड़ा सा काम पड़ जाता है 

अजीब सा खेल है इस मोहब्बत का जनाब 
कोई एक थक जाए तो दोनों हार जाते है 

वो अपने दुनिया में इतना खो गए की 
पूरी तरह भूल गया की वो भी किसी के दुनिया थे 

हुनमे सोचा था की सब बतायेगे दुःख और दर्द तुमको 
लेकिन अफ़सोस से ये है की जितने भी दर्द और दुःख थे वो तुमने ही तो दिए थे 

जब तुम रूठ जाते हो सब अधूरा सा लगता है 
मत रूठा करो जान एक पल सदीओ सा लगता है 

वो गुस्सा भी करती है फिर भी मेरी message का wait करती है 
मई जब भी massage करू वो जान बुझ के रिप्लाई लेट करती है 

एक लड़की से ज्यादा मजबूर तो एक लड़का होता है जो 
दिल टूटने पर भी दिल खोल के रो नहीं सकता 

इन्शान ने दुनिया में इतने खेल बनाया है फिर भी ना जाने 
क्यों किसी के feelings के साथ खेलना उसका सबसे 
पसंदीदा खेल बना हुआ है 

बेखबर से रहते हो लेकिन खबर भी रखते हो 
बात भी नहीं करते हो और प्यार भी बहुत करते हो 

लोग हर बार मुझसे पूछते है की मैंने उनमे क्या देखा 
मैंने कहा जब उसे देखा तो फिर उसके बाद कुछ नहीं देखा 

मोहब्बत सिर्फ लफ्जो से बया नहीं होती 
अदाओ में भी कुछ राज छुपे होते है 

एक छोटी सी मुस्कराहट से शुरू हुआ प्यार 
हज़ार आशु बह जाने पर भी ख़त्म नहीं होता  

Popular Posts