दुनिया का डर नहीं जो तुझे उड़ने से रोके है
कैद है तू अपने ही नजरिये के पिजरे में
अच्छी किताबे और अच्छे लोग
तुरंत समझ में नहीं आते उन्हें पढ़ना पड़ता है
पहले खुद के कहो की तुम क्या बनोगे
और फिर वो करो जो तुम्हे करना है
सब कुछ हासिल नहीं होता जिंदगी में यहाँ
किसी का काश तो किसी का अगर रह ही जाता है
अगर आप किसी चीज का अपना देख सकते है
तभी उसे पूरा कर सकते है
हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्या
को हमें पराजित करने की अनुमति नहीं देना चाहिए
वक़्त का पता नहीं चलता है अपनों के साथ
अपनों का पता चलता है वक़्त के साथ
ये मायने नहीं रखता की दुनिया में कैसे आये
ये मायने रखता है की आप इस दुनिया में है
अगर आप सच देखना है तो
असहमति या विरोध में राय रखिये
घोसला बनाने में हम यू ही मशगूल हो गए
की उड़ने को पंख भी थे ये भूल भी भूल गए
कामयाबी और नाकामयाबी दोनों जिंदगी के अहम
हिस्से है और दोनों ही किसी के जीवन में स्थायी नहीं है
आइना होती है ये जिंदगी
तू मुस्कुरा वो भी मुस्कुरा देगी
पूरे की ख्वाहिश में इंशान बहुत कुछ खोता है
भूल जाता है की आधा चाँद भी खूबसूरत होता है
आज बचपन का टूटा हुआ खिलौना मिला
उसने मुझे तब भी रुलाया था उसने मुझे आज भी रुलाया है
Short Thoughts on Life in Hindi
अगर निखरना है तो
बिखरना जरुरी है
बिन सफर बिन मंजिलो काएक रास्ता होना चाहता है
कही दूर किसी जगल में ठहरा दरिया होना चाहता हूँ
एक जिंदगी होना चाहता हूँ बिना रिश्तो और रिवाजो की
2 Line hindi Quotes About Life
अगर आप एक पेन्सिल बन कर किसी की खुशिया नहीं लिख सकते
तो कोशिश करो की अच्छा रब्बर बन के किसी के गम मिटा दो
राह की धूप मेरे काम आई
छाव होती तो सो गया होता
होश का पानी छिड़को मदहोशी की आखो पर
अपनों से न उलझो गैरो की बातो पर
Golden Thoughts Of Life In Hindi
अगर नियत अच्छी हो तो
नसीब कभी बुरा नहीं होती
दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी
आपकी राय से नहीं
हर इन्शान अपनी जुबा के पीछे छुपा हुआ है
अगर उसे समझना है तो उसे बोलने दो
Hindi Thoughts on Life By Famous Authors
Log Hindi Thoughts on Life
2 Line hindi Quotes About Life
Short thoughts on Life In hindi
Golden Thoughts of Life In hindi