Aaj Jane Ki Zid Na Karo

प्यार का तो पता नहीं पर जिंदगी में ऐसे दोस्त
जरूर होने चाहिए जो हर मुश्किल में साथ दे


कितना अजीब है इस दुनिया के दस्तूर भी
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते जितनी जल्दी बुरा मान जाते है

मुझे आज भी याद है तुमसे बात करते करते
रात पता नहीं कब गुजर जाती थी

शौक से बदलो मगर इतना याद रखना
अगर हम बदले तो करवट बदलते रह जाओगे

एक खिलौना ही तो हूँ मै आपके हाथो का
रूठते तुम हो और टूटते हम है 

टूट जाएगी तुम्हारी जिद करने की आदत
उस दिन जब पता चलेगा की
याद करेने वाला अब याद बन गया

जब दिल टूट जाता है और अंदर तक गहरी ख़ामोशी छाई
हो तो यकीन करो दोस्तों ख़ामोशी के शिवा हर आवाज तकलीफ देती है

कोई हमसे नाराज है इसलिए की अब हम कुछ लिखते नहीं
अब कहा से लाये  लफ्ज जब वो हमसे मिलते ही नहीं

तेरी यादो की उल्फत से सजी है जिंदगी मेरी
मै वो नहीं हूँ जो तुझे भूल के वीरान हो जाऊ

सजा बन जाती है गुजरे वक़्त की यादे
ना जाने क्यों छोड़ जाने के लिए जिंदगी में आते है लोग

चल  आ तेरे पैरो पर मरहम लगा दू ऐ मुकद्दर
कुछ चोटे तुझे भी आयी होगी मेरे सपनो
को ठोकर मार कर

आज हमने परछाई से एक सवाल पूछा
की क्यों चलती हो तुम मेरे साथ
उसने हस के कहा और कौन है तेरे साथ

किसी का दिल दुखाना समुन्दर में फेके हुए  पत्थर के
समान है वो पत्थर अंदर गहरा कितना
जियेगा इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है

रिश्ते अगर दिल में हो तो तोड़ने से भी नहीं टूटते
और अगर दिमाग में हो तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते

हम तरसते है हर उसकी आवाज सुनने को
और कितनी आसानी से उसने कह दिया की कभी वक़्त मिला तो बात करेंगे


Popular Posts