Falak Tak Chal Sath Mere

जब दिल गैरो से लग जाये तो अपनों में 
कमिया नजर आने ही लगती है 

जब अपना तुम्हे बना ही लिया कौन डरता है फिर जमाने से 
तुम भी दुनिया से दुश्मनी ले लो दोनों मिल जाये इस बहाने से 


दिल तड़पता है इक जमाने से आ भी जाओ किसी बहाने से 
बन गए दोस्त भी मेरे दुश्मन इक तुम्हारे करीब आने से 

दिल में छुपी यादो में सवारु तुझको 
तू दिखे तो आखो में उतारू तुझको 
तेरे नाम को लव पर ऐसे सजाया है 
सो भी जाऊ तो ख्वाबो में पुकारू तुझको 


तूने मोहब्बत मोहब्बत से ज्यादा की थी 
मैंने मोहब्बत तुझसे भी ज्यादा की थी 
अब किसे कहोगे मोहब्बत की इंतेहा 
हमने शुरुआत ही इंतेहा से ज्यादा की थी 


मुझे इश्तिहार सी लगती है ये मोहब्बतों की कहानिया 
जो कहा नहीं वो सुना करो जो सुना नहीं वो कहा करो 

माना की तुम जीते हो जमाने के लिए 
एक बार जी के तो देखो हमारे लिए 
 दिल की क्या औकात आपके सामने 
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए 


पत्थर तो बहुत मारे थे लोगो ने मुझे 
लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी 
अपने ने मारा था 

नाराज हुए लोगो को इतना भी नाराज 
नहीं होना चाहिए की मनाने वाला ही नाराज हो जाये 


नहीं शिकवा किसी से हमको अपने भूल जाने का 
हम इतने अनमोल कहा थे के किसी को याद रह जाते 

यदि सपने सच हो रहे तो 
रास्ते बदलो सिदांत नहीं क्युकी 
पेड़ हमेशा पत्तिया बदलते है जड़ नहीं 

मौज मस्ती को कभी पेंडिंग मत रखिए 
क्युकी समय का कभी रिजर्वेशन नहीं होता 


अच्छे लोगो के हिस्से में अक्सर 
घटिया लोग ही आते है 

जो लोग जिंदगी से चले जाते है 
वो दिल से क्यों नहीं चले जाते 


छल में बेशक बल है लेकिन 
माफ़ी आज भी हल है 

Sad Shayari in hindi is very trending search on the internet every lover loves to ead these type of shayari's some of them share it on social media and others write yhem in a diary. Amit Badhana, New Bollywood songs, New Panjabi Songs, New Hit Song, Latest bollywood music, latest bollywood movies, new south hndi dubbed movies, new movies, new trailers, trailers, bollywood, hollywood, new funny videos, school love story, cute

Popular Posts