मै पत्थर हूँ की मेरे सर पर ये इल्जाम आता है
कही भी आइना टूटे मेरा ही नाम आता है
रिस्तो के दलदल से कैसे निकलेंगे
जब हर साजिश के पीछे अपने निकलेंगे
दिल को था आपका बेबसी से इंतजार
पलकें भी थी आपकी एक झलक को बेकरार
आपके आने से आयी है कुछ ऐसी बहार
की दिल बस मांगे आपके लिए खुशिया बेसुमार
चला लो इस दिल पे लाख खजर
ये मेरी नहीं तुम्हरी अमानत है
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतजार की
ये बात अब नहीं इख्तियार की
देखा भी नहीं तुझ को फिर भी याद करते है
बस ऐसी ही खुशबू है दिल मे तेरे प्यार की
किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं
किसी को दिल में बसना कोई खता तो नहीं
गुनाह हो यह जामने की नजर ने तो क्या
जामने वाले कोई खुदा तो नहीं
रात देर तक तेरी दहलीज पर बैठी रही आखे
खुद न आना था तो कोई ख़्वाब ही भेज दिया होता
उनकी चाहत हमसे बया ना हो पाई
थक गए हम शायरी करते करते
दर्द की जब कभी इंतहा होती है
दवा की जरुरत फिर कहा होती है
तन्हाई बेचैनी और बस कुछ आहे
इनमे पल कर ही मोहब्बत जवा होती है
कितने चेहरे है इस दिल दुनिया में
मगर हमको एक चेहरा ही नजर आता है
दुनिया को हम क्यों देखे
उनकी याद में सारा वक्त गुजर जाता है
रास्ते खुद ही तबाही के निकले हमने
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने
हमें मालुम है क्या चीज है मोहबत यारो
घर अपना जला कर किये है उजाले हमने
Best Romantic Love Shayari Cute Romantic Shayari Top Hindi Romantic Shayari sms Latest Love Shayari in hindi romantic lover couple love shayri hindi love shayari beautiful lover story in hindi