कुछ तो बात है मोहब्बत में वरना
एक लाश के लिए कोई ताजमहल नहीं बनाता
किसी ने मुझसे पूछा चाय या मोहबत
हमने मुस्कुरा कर कहा मोहब्बत के हाथो की चाय
शहर के शहर बंद है हर गली में नाकाबंदी है
तुम पता नहीं किन रास्तो में चले आते हो ख्यालो में
बहुत तकलीफ होती है उस वक़्त
जब आपको समझने वाले ही आपको गलत समझने लग जाये
यहाँ खुद से मिले जमाना हो गया
और लोग कहते है की हमें भूल गए हो तुम
गजब का वायरस है साहब पहले ही लोगो में
कम दूरिया थी जो इसने आकर बढ़ा दी
रोका तो बोले जाने दो
जाने दिया तो बोले यही चाहते थे ना
क्यों ना गुगुर करू मै अपने आप पर
मुझे उसने चाहा है जिसके चाहने वाले हजार थे
बदल दिए है हमने नाराज होने के तरीके
अब रूठने के बजाय बस हलके के मुस्कुरा देते है
जहा हो जैसे भी हो खुश रहना दोस्तों
तुम्हारा मिलना नहीं तुम्हारा होना जरुरी है