लड़ गए सबसे मगर हार गए नसीब से

मुश्किल जरूर है मगर ठहरा नहीं हूँ मै
मंजिल से जरा कह दो अभी पंहुचा नहीं हूँ मै
कदमो को बांध न पाओगी मुसीबत की जंजीरे
रास्तो के कह दो अभी भटका नहीं हूँ मै
स्रब का बांध टूटेगा तो फ़ना करके रख दूगा
दुश्मनो के कह दो अभी गजरा नहीं हूँ मै
दिल में छुपा के रखी है लड़कपन की चाहते
दोस्तों से कह दो अभी तन्हा नहीं हूँ मै
साथ चलता है दुवाओ काफिला
किस्मत से कह दो अभी तनहा नहीं हूँ मै
गुरु कहते है मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इन्शान के कर्म अच्छे होते है
उनके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता
जो सफर की शुरुआत करते है
वे मंजिल भी पा लेते है बस
एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है
क्योकि अच्छे इन्शानो का तो रास्ते भी इन्तजार करते है
लड़ लिए सबसे मगर हार गए नसीब से

आशू न होते तो आखे इतनी खूबसूरत न होती
दर्द न होता तो ख़ुशी की कीमत न होती
अगर मिल जाता सब कुछ केवल चाहने से
तो दुनिया में ऊपर वाले की जरुरत ही न होती

वो दिल नहीं रहे वो जजबे नहीं रहे
अपने भी इस इस दौर में अपने नहीं रहे
हालत ए जिंदगी पर गौर करके ये जाना
रिश्ते जुबान के रहे दिल के नहीं रहे 

Popular Posts