खोकर पाने का मजा ही कुछ और है

काटो पर चलकर फूल खिलते है 
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते है 
रिश्ता बनाया है तो निभायेगे 
हर वक़्त तुम से लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे 

खोकर पाने का मजा ही कुछ और है 
और रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है 

हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त 
हार के बाद जीतने का मजा और है 

चाँद की दुरी एक रात तक है 
सूरज की दुरी बस दिन तक है 

हम दोस्ती में वक़्त नहीं देखते 
क्युकी हमारी दोस्ती की हद हमारी आखिरी सास तक है 

ना जाने इतना दर्द क्यों देती है ये मोहब्बत 
हसता हुआ इन्शान भी दुवाओ में मौत मांगता है 

कामयाबी हमेशा हौसलों से मिलती है 
हौसले हमेशा दोस्तों से मिलते है 

अच्छे दोस्त मुश्किल से मिलते है 
और आप जैसे दोस्त नसीब से मिलते है 

उल्फत बदल गयी कभी नियत बदल गयी 
खुदगर्ज जब हुए तो फिर सीरत बदल गयी 

कुछ लोग अपना कसूर दुसरो पे डाल कर 
ये सोचते है की उनकी हकीकत बदल गयी 

किसी को इतना ना चाहो की भुला न सको 
जिंदगी इन्शान और मोहब्बत तीनो बेवफा है 

लकीरो को साहिल की दरकार नहीं होती 
हौसला बुलंद हो तो कोई दिवार नहीं होती 

जलते हुए चिराग ये आधियो से ये कहा 
उजाला देने वालो कभी हार नहीं होती 

दोस्ती तो एक झोका है हवा का 
दोस्ती तो एक नाम है वफ़ा का 

दुसरो के लिए चाहे कुछ भी हो 
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का 

Popular Posts