तू जरुरी है सिर्फ जीने के लिए
मर तो मै तेरे बिना भी सकता हूँ
साथ कितना जरुरी था उसका
आज तन्हा हुए टी मालूम हुआ
नींद भी नहीं आती अब रातो को क्योकि
ख्वाबो में भी अब सताने लगे वो
कोई नहीं अब मेरे गमो में शरीक ऐ मौत
तू ही बुला ले अब अपने करीब
ख्वाब तो सब मीठे देखे थे ताज्जुब है
आखो का पानी खारा कैसे हो गया
दिल बुझा बुझा हो तो क्या बुरा है रोने में
बारिशो के बाद आसमा निखरता है
सफर में ना जाने कितने मोड़ आये ये किसी
राह पे इन्तजार करने वाला क्या जाने
करनी हो पहचान अगर गमगीन शख्स को दोस्तों
गौर से देखना वो मुस्कुराते बहुत है
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो जब कोई
बेहद याद आता है तो सच में बहुत रुलाता है
दिल से रोये मगर होठो से मुस्कुरा बैठे
यू ही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
उदास राते तन्हाई अंधेरा यादो की बेचैनी
मुझे हर रोज यह सब सौप कर सूरज डूब जाता है
काटो से बच बच कर चलता रहा उम्र भर
क्या खबर थी की चोट एक फूल से लग जाएगी
उसने पूछा की हमारी चाहत में मर सकते हो
हमने कहा की हम मर गए तो तुम्हे चाहेगा कौन
काश अपनी भी ऐसी ही एक रात आती
मै देखता ख्वाब उसका और सच में वो आ जाती
आखे भीग जाती है
मोहब्बत की कहानी में
ऐ बादल मेरी आखे तुम रख लो
कसम से बड़ी माहिर है बरसने में
खुदा में यू नहीं लिखा तुझे मेरी किस्मत में
वो भी जानता है की मै तुझे कितना प्यार करता हूँ
कोई तो कर रहा होगा मेरी कमी पूरी
तभी तो मेरी याद अब नहीं आती उसे
मेरी मर्जी से ढल जाऊ हर बार ये
मुमकिन नहीं मेरा भी वजूद है मै कोई आइना नहीं
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है
इतनी रात गए भी मै तन्हा रहू मुझे कोई गम नहीं
तेरे इश्क़ में जगना यार मेरे लिए इबादत से कम नहीं
मत करना कभी हिसाब मेरे प्यार का
कही बाद में तू खुद ही कर्जदार न निकले