ना जाने ये कैसा तरीका है तेरे प्यार करने का
की तेरा दिल भी नहीं करता मुझसे बात करने का
naa jane ye kaisa tarika hai tere pyar krne ka
ki tera dil bhi nhi krta mujhse baat karne ka
इतनी जगह तो बना ली होगी मैंने तेरे दिल में
की कल को मर भी जाओ तो याद तो करोगी ना
बड़ी शिद्दत से तुम्हे भुलने की कोशिश कर रहा हु
पर सास लेते याद आती हो उसका क्या करू
रिश्ते शब्दों के मोहताज नहीं होने चाहिए
अगर एक खामोश है तो दूसरे को आवाज देनी चाहिए
जो हर किसी पे मर जाये
वो मर ही जाये तो अच्छा है
तू मेरी निम्बू पानी मै तेरी रसना
लव यू जणू अपना ख्याल रखना
बंजर नहीं हूँ मै मुझमे बहुत सी नमी है
दर्द बया नहीं करते बस इतनी सी कमी है
जो कभी मेरी उदासी की वजह पूछा करती
अब उसको मेरे रोने से फर्क नहीं पडता
काश तुम ये समझ पाते आसान
नहीं होता यू वापिस लौट आना
वो पत्थर कहा मिलेंगे दोस्तों
जिसे लोग दिल पर रखकर भूल जाते है
काश कोई ऐसा तो हो
जो बिना मतलब मुझे रब से मांगता हो
जुल्फे चाहे कितनी हसींन क्यों न हो
दुपट्टा शख्सियत को चार चाँद लगा देता है
तू मुझे मिले या न मिले बस इतनी सी दुआ है
की तुझे जमाने की हर ख़ुशी मिले
कौन कहता है की आशुओ में वजन नहीं होता
एक छलक जाता है तो मन हल्का हो जाता है
उस वक़्त का हिसाब क्या दू
जो तेरे बगैर काट गया