ग्रहण के समय बाहर न आना
अन्धविश्वास - बुरी तकते हावी हो जाती है
लॉजिक - ग्रहण के वक्त सूर्य की किरणों से त्वचा के रोग हो सकते है
साथ ही नगी आखो से देखने से लोग अंधे भी हो जाते है
दरवाजे पर नीबू मिर्ची लटकाना
अन्धविश्वास -इससे बुरी नगर और बुरी ताकत दूर रहती है
लॉजिक - नीबू मिर्ची में मौजूद सायट्रिक एसिड होता है
कीड़े मकौड़ो को घर में अंदर आने से रोकता है
मंदिर में घंटी बजाना
अन्धविश्वास - मंदिर में घंटा बजाने से भगवान खुश होते है
लॉजिक - ज्यादातर मंदिरो में तांबे की घंटी लगी होती है
तांबे को बजाने से निकलने वाली ध्वनि आस पास के सुक्ष्यं वैक्टीरिया को
मराती है साथ ही साथ शरीर के सातो केन्द्रो को एक्टीव कर देती है
दही खा कर घर से निकलना
अन्धविश्वास - इसे खा कर घर से निकलना शुभ होता है
लॉजिक - गर्म मौसम के कारण दही खाने से पेट ठंडा रहता है
साथ ही दही में चीनी मिला कर खाने से शरीर में ग्लूकोज
की मात्रा बानी रहती है